डाला(सोनभद्र)जीवन अनमोल है इसे बचाएं सतर्कता व सुरक्षा के साथ मुंह पर मास्क व दो गज कि दूरी जीवन के लिए अपनाएं उक्त बातें शनिवार को ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ ने पत्रकारों को सम्मानित करते समय कही।
बाडी़ स्थित ओबरा विधानसभा कार्यालय पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए क्षेत्रीय पत्रकारों को गमछा, मास्क, सैनिटाइजर देकर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में उपयोगी सामग्री देते हुए विधायक श्री गोड़ ने कहा कि पत्रकार समाज के विशिष्ट अंग हैं इस भयंकर महामारी के दौर में भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की खबरों को प्रकाशित कर विपरीत परिस्थितियों में भी जन जन तक खबरें पंहुचाने का कार्य कर रहे हैं।इस दौरान पत्रकारों में लल्लू प्रसाद निषाद,मनोज तिवारी,रामजी दुबे, राजकिशोर, कौशल राय,राजवंश चौबे, शैयद आरिफ,जगदीश तिवारी, नीरज पाठक व भाजपाई मुकेश जैन,ओमप्रकाश शर्मा, विजय यादव आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal