जिला प्रशासन प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कमर कसी

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की सम्पन्न

सोनभद्र। जिले में उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से अवष्य किया जाय व व्यापारियों,उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाय और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सकारात्मक सोच के साथ किया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में शुक्रवार को जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धितों को आगाह करते हुए कहाकि वे नियमानुसार कार्यवाही कर उद्यमियों की मदद करें, ताकि अधिकधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित करते रहें । उन्होंने मौके पर मौजूद उद्योग विभाग को सहेजते हुए कहाकि उद्यमियों के प्रति की जा रही कार्यवाही पर अपनी पैनी नज़र रखें, ताकि उद्यमियों के मामलों का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो और जिले में कारोबार व व्यापार क्षेत्र में विकास हो,ताकि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े। उन्होंने पिछली बैठक की पुष्टि निवेश मित्र, सिन्गल विण्डो, श्रम विभाग से सम्बन्धित प्रकरण, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धी प्रकरण, प्रदूषण नियंत्रण से सम्बन्धित प्रकरण, अग्नि शमन सुरक्षा, विद्युत भार, रजिस्ट्रेशन भार एवं माप, विद्युत सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा एवं दवा प्रशासन, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य मंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि जिले मेंं स्थापित कैमिकल्स,गैस से सम्बन्धित सभी कारखानों,अधिष्ठानों के सुरक्षा के मानकों की तत्काल जॉच सुरक्षा मानक आडिट टीम के साथ करायी जाय, ताकि गैस रिसाव जैसी कोई अप्रिय घटना न होने पायें। बैठक में जिलाधिकारी राजलिंगम के अलावा डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राधेश्याम, खान अधिकारी मु0 महबूब, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र लोकेन्द्र कुमार, जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों के पदाधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Translate »