सोनभद्र। इलाहबाद बैंक (प्रवर्तित इण्डियन बैंक) शाखा नईबाजार में ग्राहकों की भीड़ में शारीरिक दूरी का भी ख्याल नही रखा जा रहा है। कभी कभी तो हालात ऐसे बन जाते है कि खाताधारकों के बीच हाथापाई की नौबत तक आ जाती है। यहां सुरक्षा के नाम पर एक भी पुलिस या होमगार्ड दो दिनो से नही आ रहे है । सुरक्षाकर्मी पर बैंक की सुरक्षा सहित लाक डाउन के दौरान लोगों को शारीरिक दूरी बनाये रखने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन वह भी नही आ रहे है।
नईबाजार में बैंक शाखा के बाहर उपभोक्ताओ की भारी भीड लगी है। लाक डाउन के पहले अधिकतर लोग शाखा के भीतर प्रवेश कर लाइन में लग जाते थे। लेकिन अब स्थिति यह है कि ग्राहक भीड की तरह से बैंक के पास जमा हुये है ।
बैंको पर पर सुबह से ही लोगों की भीड लग जा रही है। जो बैंक खुलने तक भीड़ की शक्ल में नजर आने लगती है। अभी तक संयोग अच्छा रहा है कि यहां कोरोना से कोई पीड़ित नहीं मिला है। यदि कोई संक्रमित इस भीड़ में शामिल हो गया तो उस स्थिति में यहां की स्थिति भयावह होना तय है।
Vo 3 :- बैंक के बाहर ग्राहको के भीड के बीच बैठे बैंक कर्मी लोगो के केवाईसी फ़ार्म जमा करने मे मसगुल है । ये लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बजाय लोगो के फार्म जमा करने मे लगे हुये है।
बैंक ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बांस बल्ली तो जरुर लगाये है लेकिन भीड के आगे बेबस नजर आ रहे है ।
बैंक कर्मी से पूछने पर 2 दिनो से पुलिस कर्मियो के ना आने की बात कर रहे है । कह कर अपना पल्ला झाडते नजर आये ।
बैंक के बाहर भीड व सोशल डिस्टेंसिंग तोडने के बारे मे बैंक के शाखा प्रबंधक सुबोध से पुछा गया तो वह कैमरा बन्द करने का इसारा करने लगे । प्रबंधक ने बताया की लोग मान नही रहे है । सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सुरक्षा कर्मी नही आ रहे है इसके लिए वही जिम्मेदार है । हम से ग्राहक नही मान रहे है ।