पनारी/ सोनभद्र (विजय यादव) ग्राम पंचायत पनारी विकास खंड चोपन के अंतर्गत चैनटोला गड़वानी,काशी खाड़ी,परासपनी पनारी,जुड़वानी,कैम्हापान कुम्हिया में बिजली का कनेक्शन सरकार द्वारा कराए गए हैं। जिसमे कुछ ग्रामीणों के मोबाइल पर मैसेज व्दारा विजली विल भी आना शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
धरमजीत का कहना है कि अभी तक विजली विभाग के व्दारा पोल,तार भी पुरा नही हो पाया है,तो कैसे उम्मीद करें कि विजली मिल जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने हर घर बिजली पहुंचाने के लक्ष्य से सौभाग्य योजना की शुरुआत की थी।
प्रधानमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ 25 सितंबर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर किया था। सौभाग्य योजना का लक्ष्य दिसंबर 2019 तक हर घर बिजली पहुंचाना था। इस योजना को प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना भी कहा जाता है। इस योजना के तहत सरकार गांव तक बिजली पहुंचाने के साथ-साथ जहां बिजली नहीं जा सकती वहां पर सोनल पैनल के तहत विद्युतीकरण किया जाना था। इस योजना से शैक्षिक, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में क्रांति आएगी। बिजली उपलब्ध हो जाने के बाद गांव के लोगों को मिट्टी के ढिबरी और लालटेन से छुटकारा मिल जाएगा वही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नई तकनीकी पहुंचाने में मदद मिलेगी और रोजगार के आसार भी बढ़ेंगे लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के पदाधिकारियों के उदासीनता , के कारण अभी तक ग्रामीण लोग डिबरी के तले अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं।