बर्थ डे कार्ड सेल्फी प्रतियागिता: उस्तादों के उस्ताद निकले नन्हे फरिश्ते
हेलो किड्स के बच्चो ने बर्थडे कार्ड सेल्फी प्रतियोगिता में बिखेरा जलवा
-नन्हें शिक्षार्थियों के हुनर ने किया हतप्रभ
ओबरा (सोनभद्र)। आन लाईन किड्स की दुनिया के शिक्षार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रर्दशन के लिए पसंदीदा और मनोरंजक होम वर्क वह भी आन लाइन क्या मिल गया वह बड़ों को भी दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर गये।

नजारा था चोपन रोड स्थित हैलो किड्स द्वारा बर्थडे कार्ड सहित सेल्फी प्रतियोगिता आयोजन का। आन लाइन आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रविष्टियां भरी थीं। निर्धारित तिथि तक आन लाइन प्राप्त 223 कार्ड में नन्हे फरिश्तो और परियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। अपेक्षा से अधिक रचनाशीलता और कल्पना के रंगों की उकेरी गई कलाकृतियों ने आयोजनकर्ताओं को हतप्रभ कर दिया। नन्ही अंगुलियों का जादू देख आयोजनकर्ताओं के मुंह से निकल पड़ा यह क्या हमारे नन्हे फरिश्ते और परियां तो उस्तादों के उस्ताद निकले। नन्हीं अंगुलियों की उस्तादी देख निर्णायक समिति को कुछ और भी मानक तय करते हुए तीन की जगह ग्यारह विजेता घोषित करने पड़े। हम नन्हें भले हैं पर उस्तादों के उस्ताद से कम नहीं हुनर साबित करने वाले विजेता हैं,अनन्या जैन, आहिल अली, वशिंका केशरी,सोहम, मिस्टी गुप्ता, अरशद अहमद, आयत, असद, आकृति सिह, अयान हाशमी, श्रेयांश। इसके अलावा 25 अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार की घोषणा की गई। विद्यालय खुलने पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रधानाध्यापिका नाहिद खान ने कहा कि लाक डाउन के कारण बच्चे विद्यालय में नही आ पा रहे है। बच्चों को क्रिएटिव रखने के लिये विभिन्न एक्टिविटी करायी जा रही है। कहा कि नई स्किल में महारत हासिल करने से बच्चो में आत्म विश्वास बढ जाता है। विद्यालय द्वारा दिये गये एक्टीविटीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद बच्चो में भरपूर उत्साह आ जाता है। जो कि पूंजी के रूप में आजीवन उनके साथ रहता है और हर क्षेत्र में उन्हे बेहतरीन प्रदर्शन के लिये प्रेरित करता हैं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal