
अनपरा । सागर ,बीना, भोपाल से पैदल सफर करने वाले मजदूर 1 सप्ताह के बाद झारखंड के रास्ते निकल पड़े। बुधवार की देर रात अनपरा थाने के पास आधी रात को गुजर रहे मजदूर की अलग-अलग टोली पर खाना बैंक के टीम को नजर पड़ गई। ऊर्जांचल खाना बैंक के टीम पंकज मिश्रा, बीके सिंह कुलदीप सिंह, विशाल बोरा ,सत्येंद्र यादव ,विजय गौ ड, सद्दाम हुसैन ने मिलकर आधी रात को इन भूखे मजदूरों को खिचड़ी रात को बनाने के बाद परोस कर इनकी भूख मिटाई। कुछ देर विश्राम करने के बाद पश्चात दूर-दूर से आ रहे हैं मजदूरो ने ऊर्जांचल खाना बैंक को बधाई देते हुए आगे की ओर निकल लिए। मजदूरों ने बताया मध्यप्रदेश के भोपाल सागर बीना से पैदल तो कहीं टैंकर से होते हुए सिंगरौली पहुंचे जहां से झारखंड के गढ़वा, रमना, मेराल, डाल्टेनगंज को जाना है। मजदूरों ने कहा सातवें दिन पैदल चलकर यहां तक सफर की है । इन सातों दिन कैसे बीता शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।पहले रात को ही इन मजदरो को बिस्कुट का सेवन के बाद भोजन पा कर इनको खुशी के फुले नहीं समाए। अनपरा में मजदूरों को ऊर्जांचल खाना बैंक के द्वारा दिए गए स्वादिष्ट खिचड़ी खाकर आनंदित हो उठे मजदूरों ने ऊर्जांचल खाना बैंक टीम को दुआ देते हुए आगे की ओर चल दिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal