
शक्तिनगरसोनभद्र। एनटीपीसी-सिंगरौली के अधिकारियों के संगठन अपेक्स अधिकारियों एंव प्रबंधन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर विधुत उत्पादन को अनवरत और अधिकाधिक बनाए रखता है । कोरोना के इस कहर में प्लांट स्तर पर कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के लिए प्रबंधन के साथ विचार विमर्ष एवं आवष्यक उपायों में सक्रिय सहयोग कर रहा है। इसी सहयोग एवं सहभागिता की भावना के साथ अपेक्स द्वारा कोरोना महामारी से प्रथम पंक्ति में दिन-रात जुझ रहे पुलिस के अधिकारियों,जवानों के उत्साहवर्द्धन एवं सम्मान में कोरोना वारिर्यस का अभिनंदन किया गया । अपने क्षेत्र के दौरा कार्यक्रम के अन्तर्गत शक्तिनगर पधारे क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा, कोतवाली शक्तिनगर के कोतवाल अंजनी राय उनकी टीम सदस्यों से मुलाकात कर अपेक्स के प्रतिनिधियों ने पुष्प्प गुच्छ भेट अंगवस्त्रम भेंट कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया । इस अवसर पर अपेक्स के महासचिव शशांक मिश्रा ने संगठन की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली प्रबंधन एवं स्थानीय पुलिस के मध्य बेहतर तालमेल एवं लगातार अच्छे संवाद के कारण अब तक इस महामारी से क्षेत्र अछूता है शक्तिनगर परिक्षेत्र में आने वाले लोगो के सही निगहवानी में मिल रहे पुलिस सहयोग को सराहनीय बताया । इस कार्यक्रम में अपने संक्षिप्त विचार अभिव्यक्ति में क्षेत्राधिकारी पिपरी मिश्रा .ने कोरोना महामारी के शमन में एनटीपीसी के प्रयासो को बेहतर बताते हुए कहा कि लॉक डाउन प्रकिया में थोडी ढील दी गयी है, इस नाते प्रबंधन सहित समाज के प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व थोडा बढ़ जाता है मौसम के उतार-चढाव के कारण थोडा मेहनत और करना पड़ सकता है, जिसके लिए हम सभी को मानसिक रूप तैयार रहना चाहिए है तथा जनपद के बाहर से आने वाले लोगो की पूरी जानकारी रखे जाने का परामर्ष रखा। जागरूक नागरिक, प्रबंधन एवं पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से इस महामारी को हम अवष्य परास्त कर सकेगे । इसी क्रम में चिकित्सकों की राय को पूरा महत्व देने का भी अनुरोध रखा । इस मौके पर उप महाप्रबंधक अनूप कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्ष अंजनी राय को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया तथा पुलिस बल के लिए नोज मास्क, सेनिटाइजर की खेप भेट करने के क्रम में इस महामारी से प्रथम पंक्ति में जुझ रहे बल सदस्यों के प्रति आभार जताया । इस अवसर पर अपेक्स के अन्य प्रतिनिधि, विजय यादव, विक्रांत वर्मा, डीबी द्विवेदी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम के संयोजन में उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन परसोत्तम ठाकुर का सक्रिय सहयोग रहा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal