गावँ की शांति व् समृद्धि की कामना के साथ ग्रामीणों ने की ग्राम देवता की पूजा

म्योरपुर सोनभद्र (पंकज सिंह/विकास अग्रहरि)

गुरुवार को स्थानीय म्योरपुर सीएचसी परिसर में स्थित ग्राम देवता(डीह बाबा)की ग्रामीणों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर गांव की शांति व् समृद्धि की कामना किया। कोरोना वायरस महामारी से गावँ के ग्रामीणों को सुरक्षित रखने की भी ग्राम देवता से अर्चना किया गया ।गुरुवार को सुबह लगभग 10 बजे सामाजिक दुरी का पालन करते हुए ग्रामीणों ने ग्राम देवता की पूजा अर्चना किया।इस दौरान,गौरीशंकर सिंह,गणेश जायसवाल,विजय यादव,रविशंकर, उमाशंकर पाण्डेय,राजेन्द्र प्रसाद इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »