यूपी में कोरेना वायरस का कहर जारी है आंकड़ा तीन हजार पार पहुँचा

लखनऊ।यूपी में कोरेना वायरस का कहर जारी है अब तक 3159 संक्रमित पाये गये है वही 60 लोगों की मौत हो चुकी है।इस तरह 3 हजार से ज्यादा मरीजों वाला देश का सातवां राज्य बना यूपी।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश में बुधवार दोपहर से गुरुवार सुबह तक 155 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3159 हो गई। इसमें एक्टिव केस 1824 हैं। इसमें 1152 जमात से जुड़े हुये लोग हैं। इधर, मैनपुरी जिले के महमूदनगर और सिकंदरपुर में पकड़े गए 10 जमातियों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सभी को पहले ही क्वारैंटाइन किया जा चुका है।राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 हो गया हैं। आगरा में 655, कानपुर नगर में 292, लखनऊ में 269, सहारनपुर में 205, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 193, फिरोजाबाद में 177, मेरठ में 174, मुरादाबाद में 116, गाजियाबाद में 110, वाराणसी में 77, अलीगढ़ में 50, बुलन्दशहर में 57, रायबरेली में 46, हापुड़ में 47, मथुरा, अमरोहा, बस्ती में 36, बिजनौर में 34, संतकबीरनगर में 30, शामली में 29, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, सीतापुर में 20, संभल में 19, सिद्धार्थनगर, बागपत में 17- 17 और बदायूं में 16, प्रयागराज-बहराइच में 15-15, बांदा-प्रतापगढ़ में 14, औरैया में 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Translate »