मनरेगा योजना कार्य में ग्रामीणों का कार्य बहिष्कार

शाहगंज।सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव)- विकास खण्ड घोरावल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ईनम मे लाकडाउन के दौरान मनरेगा योजना के तहत तालाब खुदाई का कार्य पिछले कुछ दिनों से डेली वेसिक पर मिट्टी खुदाई कार्य कराया जा रहा था। लेकिन कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या अधिक व कार्य दिखाई नहीं देने पर प्रतिदिन प्रति मजदूर द्वारा मानक तय करने के बाद मिट्टी निकालने का निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी व जेई के देने के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने खुदाई कार्य का बहिष्कार कर कार्य बंद कर दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी के तहत कार्य कराया जा रहा था लेकिन मजदूरो के द्वारा कार्य नही करने की वजह से प्रति मजदूरों के कार्य का मानक निर्धारित कर देने से मजदूर कार्य करने से मना कर वापस लौट गए।
[06/05, 3:54 PM] Mohan Kumar: संदिग्ध परिस्थिति में आग से जलकर महिला की मौत

चोपन थाना अंतर्गत गुरुवार सुबह लगभग 9:00 बजे एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में आग से जलकर मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह घर के सभी सदस्य मनरेगा के कार्य पर चले गए । घर में महिला अकेले थी और बच्ची भी सुबह बकरी चराने के लिए बकरी को लेकर खेत में चली गई और घर के सभी सदस्य मनरेगा के कार्य में पर चले गए और जब बकरी चरा कर सुबह 9 बजे के लगभग लड़की जब घर लौटी तो घर में अपने भाभी सविता 23 वर्ष पत्नी राजेश कुमार निवासी राजधन हड़हिया टोला घर में जली पड़ी हुई थी जिसे देख लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया उसकी चीख-पुकार को सुनकर पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और इसकी सूचना घरवालों को दिया सूचना मिलने के बाद घर के लोग दौड़े-दौड़े घर आए और देखा कि सविता पूरी तरह से जलकर दम तोड़ चुकी थी जिसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर चोपन थाना पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई।

Translate »