लाकडाउन पार्ट-3 मे कुछ और दुकानों का रोस्टर जारी

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोरोना वायरस महामारी मे ग्रीन जोन में शामिल जिले मे व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दिन मंगलवार को कुछ और दुकानों को अपर जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा रोस्टर लागू किया गया है। जिसमें दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को जनरल स्टोर, कास्मेटिक, सर्राफा,रस्सी, बाँधी, घडी चश्मा व प्रिटिंग प्रेस,वेल्डिंग एंव खराद,टेन्ट हाउस, फर्नीचर शाप,टायर व टायर रिपेयरिंग आदि दुकानों को सुबह 07:00 से शांय 06:00 तक खोलने का रोस्टर जारी किया गया। जिसमें दुकानदारों को गाईड लाईन का अनुपालन करते हुए दुकानों के मुख्य प्रवेश द्वार के डोर,हैण्डल आदि को स्वच्छता एंव सुरक्षा के साथ सोशल डिस्टेटिंग का अनुपालन किया जाना अनिवार्य है।

Translate »