
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
दुद्धी क्षेत्र अधिकारी की मौजूदगी में कड़ी हिदायत के साथ छोड़ा गया ।
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 19 अप्रैल को एक 12 चक्का ट्रक में भूसे की तरह भरकर जा रहे 95 मजदूरों के साथ साथ ट्रक ड्राइवर व खलासी को कोरोना महामारी के मद्देनजर बॉर्डर पर तैनात पुलिस के जवान की पैनी नजर में पकड़े जाने के पश्चात भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में रखे गए थे जिन्हें शासन के दिशा निर्देश के अनुसार दो टाइम भोजन ग्राम प्रधान के निगरानी में प्रतिदिन कराया जाता था व स्थानीय व्यपारियो के सहयोग से प्रतिदिन नाश्ता भी कराया जाता था जिन्हें आज 17 दिन कोरनटाइन में रखने के बाद छोडने के वक्त दुद्धी क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने कोराइंट में रह रहे मजदूरों को कोरोना महामारी के दौरान अपने आप को घर पर जाने के बाद भी 14 दीन तक घर के सदस्यों के साथ मेलमिलाप नहीं करेंगे जिस तरह आपलोग यहाँ पर रहकर 17 दिन एकांतवास की तरह बिताया उसी प्रकार से अपने अपने घर पर जाकर बितायेंगे यही हम आपलोगों से आशा करते हैं इस मौके पर तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, दुद्धी एडीओ कॉपरेटिव सतेश सिंह, लेखपाल खरपतू मौर्य, हरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक ,सचिव राघवेंद्र सिंह के मौजूदगी में 3 बसों पर सवार कराकर बिहार राज्य के जिला बांका, मुंगेर, बैशाली, जमुई के लिए रवाना किया गया मजदूरों को लेकर बस जैसे ही आगे बढ़ने लगी तो मजदूरों ने बस के खिडकी से हाथ हिलाकर मौके पर मौजूद शासन व प्रशासन को धन्यवाद किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal