रायपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च कर कोरोना की जानकारी दिया

खलियारी (सोनभद्र)/श्याम सुन्दर पाण्डेय रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी व खलियारी बाजार में लाक डाऊन थ्री के शूरू के दिन सोमवार को अभिनव यादव क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस व पी ए सी के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर लोगों को लाक डाऊन का पालन करते हुऐ सामाजिक दूरी बनाकर अपने दैनिक काम काज को करे और लोग को बेवजह घर से बाहर न निकले की अपील किऐ ।

जो कोरोना वायरस के गति को फैलने से रोकने के लिऐ बहूत जरूरी है !
जनपद सोनभद्र कोरोना महामारी को लेकर ग्रीन जोन में है और ग्रीन लेवल सदैव बना रहे को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर सी ओ सदर के अगुआई में पुलिस व पी ए सी के जवानों ने संयुक्त रूप से खलियारी व वैनी बाजार में फ्लैग मार्च कर लोगों को लाक डाऊन का पालन करने की अपील किऐ! और खलियारी से वैनी तक वाई सङक फ्लैग मार्च पुलिस के जवानों ने दो चक्का व चार चक्का वाहन से किया।

इस दौरान ध्वनिविस्तारक यंत्र से लोगों को लाक डाऊन थ्री के प्रिति लोगों को जागरूक करते जा रहे थे !
फ्लैग मार्च में कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर प्रमोद यादव चौकी प्रभारी सरईगाढ ए न सिंह प्रभारी निरीक्षक पी ए सी सरईगाढ के साथ डायल 112 के जवानो सहित महिला कांस्टेबल भी शामिल रहें !

Translate »