
विहार
मधुबनी।मधुबनी विहार के बाबूबरही थाना इलाके में त्यौहार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब तालाब में नहाने के दौरान 3 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घर में पूजा संपन्न होने के बाद पूजा सामग्री के विसर्जन के लिए घर की महिलाएं तालाब पर पहुंची थीं इसी दौरान उनके साथ आई कुछ बच्चियां तालाब में नहाने लगी, लेकिन पानी अधिक होने की वजह से 4 बच्चियां डूबने लगी।हालांकि शोर मचाने के बाद लोगों ने एक बच्ची को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई।
बाबूबरही पुलिस के मुताबिक हादसे की शिकार हुई बच्चियां बाबूबरही बाजार निवासी रमेश कुमार सिंह, रामसेवक महतो और कुशे महतो के परिवार की थीं।
मृतिका की पहचान प्रीति कुमारी, ममता कुमारी और सुधा कुमारी के रूप में हुई है. तीनों बच्चियों की उम्र महज 8 से 10 वर्ष के बीच की है. घटना के बाद से इलाके में जहां मातम पसरा है,वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने सभी शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में लगी है.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal