बभनी पुलिस ने बाईक रैली व पैदल मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

लाकडाऊन व सोशल डिस्टेंस का उल्लघंन करने वाले के ऊपर की जाएगी कड़ी कार्रवाई- अविनाश चंद्र सिंहा।

बभनी। विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर उसकी रोकथाम के लिए देशभर में लाकडाऊन लगाया गया है जिसे सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा के नेतृत्व में बाईक रैली व पैदल मार्च निकालकर क्षेत्र की जनता को जागरूक किया। रैली के दौरान लोगों से अपने घरों में रहने बाहर न निकलने की अपील किया अविनाश चंद्र सिंहा ने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें किसी आवश्यक कार्य के लिए यदि बाहर जा रहे हैं तो मास्क गमछा या रुमाल से अपना मुंह ढककर निकलें यदि वाहन से निकल रहे हैं तो एक बाईक पर एक ही लोग व एक कार पर केवल दो लोग ही निकलें सोशल डिस्टेंस का पालन करें।और यदि कोई भी व्यक्ति लाकडाऊन व सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लघंन करते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उपनिरीक्षक संजय पाल कांस्टेबल धर्म प्रकाश गौतम विवेक दुबे संजय कुमार समेत अन्य पुलिस बल के लोग मौजूद रहे।

Translate »