संजय सिंह/ दिनेश गुप्ताचुर्क कोविड-१९ वायरस से बचने के लिए गरीब परिवारों को वितरण हेतु जय ज्योति इन्टर कालेज चुर्क सोनभद्र की एन सी सी कैडेटों के छात्राओ द्वारा मास्क तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र को प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता पांडेय जी द्वारा प्रदान किया गया। मास्क को तैयार करने में गर्ल्स कैडेटों ने बड़ी प्रसन्नता व्यक्त किया एवं बड़े जी जोश के साथ ही तैयार किया ताकि जो गरीब परिवार मंहगा मास्क न खरीद सके उन सभी लोगों को मास्क मुहैया हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal