डाला । अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के डाला इंटक यूनियन ने यूनियन अध्यक्ष राजेश द्विवेदी जी के निर्देशानुसार शहीद स्थल पर माल्यार्पण करके, पुलिस व पत्रकारो से सम्मानित करके मनाया।

यूनियन के महामंत्री, उ.प्र. इंटक के संयुक्त सचिव एवं इंडियन नेशनल सीमेंट वर्कर्स फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार मिश्र ने अपने यूनियन के साथियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग व लाकडाउन के नियमों का पालन करते करते हुए डाला शहीद स्थल पर शिकागो के शहीदों व डाला के शहीदों को पुष्प अर्पित करके याद किया उसके पश्चात उत्तम मिश्रा ने डाला चौकी इंचार्ज चन्द्रभान सिंह एवं सिपाहियों के साथ साथ मौजूद पत्रकार बंधुओं को कोरोना वायरस की लड़ाई में पुरी तन्मयता, निष्ठा के साथ सजग रहने व डाला के अंदर लाकडाउन का सही तरीके से पालन कराने व निरंतर असहायों की सेवा में लगे होने से पुरे हर्ष के साथ अंग वस्त्र से सम्मानित किया। साथ ही गरीब मजदूर एवं असहाय लोगों के लिए एक बोरी खाद्यान्न,पच्चास नोज मास्क व गुल्लक से प्राप्त 1711 रू. धनराशि प्रदान कर जरूरतमंद लोगों तक सामग्री वितरित कराने के लिए कहा। इस दौरान राजेश तिवारी, बृजेश मिश्रा, राजेश कुमार, दादूलाल शुक्ला, दिलीप सिंह उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal