सोनभद्र। घोरावल ब्लॉक के पेड गाँव में स्थित तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ला जी के निर्देशानुसार इस वैश्विक महामारी CIVID19 के चलते (लैक डाउन) ताला बन्दी से गरीब मजदूर जो प्रतिदिन कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है अतः आश्रम प्रांगण में सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कल 100 व आज लगभग 200 खाद्यान किट व मास्क बटवाया गया। इस मौके पर श्री अरुण कुमार पांडेय (मंडल अध्यक्ष – घोरावल,भाजपा) उपस्थित रहे
। और अपनी तरफ से मास्क उपलब्ध कराये। आश्रम परिवार के प्रबन्धक श्री प्रकाश पाण्डेय द्वारा कोरोना सहायता टीम का गठन किया गया जिस टीम का नेतृत्व श्री कौशिक शुक्ला जी (कोषाध्यक्ष) के द्वारा किया गया जिनके सहयोगी बंशी त्रिपाठी (उपाध्यक्ष), विष्णु दत्त द्विवेदी (ब्लॉक कॉर्डिनेटर) व श्री उमाशंकर दुबे जी (सदस्य) की अगुवाई में अलग अलग टीम बना कर पेढ ग्राम सभा व आस पास के ग्रामीणों में गरीब परिवारों को राहत सामग्री व सब्जी वितरण किया गया। प्रत्येक गरीब परिवार को उनके घर जाकर सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुऐ किट उपलब्ध कराया गया। आश्रम परिवार का एक ही उद्देश्य है कि इस वैश्विक महामारी में कोई भी भूखा न रह जाये। आश्रम के
अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ला ने बताया कि घोरावल क्षेत्र में किसी को कोई भी समस्या हो या कोई भी आवश्यकता है तो आश्रम परिवार में सभी का स्वागत है आश्रम से हर संभव मदद की जायेगी। और जनपद व देश वासियों से अपील किया कि देश के सभी नागरिक लैक डाउन व डिस्टनसिंग का पालन करें