मास्क वितरित कर जागरूकता का दिया सन्देश

सोनभद्र- कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धा अपनी सेवा तो दे ही रहे है ,इसी बीच राजनैतिक दलों के लोग भी गरीबो की सेवा करने में पीछे नहीं है ।

अनुषांगिक संगठनों के लोग और स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी गरीब,असहायों के बीच जाकर उनको कोरोना वायरस से बचने के उपाय और जागरूकता का सन्देश फैला रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार के वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह और जिला प्रचार प्रमुख ओमप्रकाश जी ने चोपन ब्लॉक के कुरहुल और पाइका ग्राम पंचायत में मास्क का वितरण किया और उनको इस महामारी से बचने का उपाय भी बताया।

श्रवण कुमार सिंह ने गरीब ,असहाय व मजदूर वर्ग के लोगो को जानकारी दिया कि आपलोग एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रहे ।अपने हाथों को साबुन से साफ करें ताकि साफ सफाई रहे।शारीरिक स्पर्श एक दूसरे से ना हो ।गाँवो में यदि कोई काम करते है तो भी आपको एक दूसरे से दूरी बनाकर ही काम करना है । काम हो तो घर से बाहर निकालिये अन्यथा की स्थिति में घर पर ही रहने का प्रयास करें।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोगो से अपील किया है कि इस संक्रमण से बचकर रहे ।इसके लिए उन्होंने पूरे देश में लॉक डाउन लगवाया है जो देशहित में है।इसका पालन आप लोगो को करना है ।यदि खाने पीने की कोई समस्या आती हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा सहायता भेजी जा रही हैं।उसके बावजूद यदि और कोई समस्या आती हैं तो मुझसे बताए, उसका निराकरण किया जाएगा।

Translate »