
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिंनडूबा गांव में मनरेगा के तहत मजदूरों को काम दिया गया। मजदूर आज काम पाकर बहुत खुश हुए क्योंकि उन्हें बहुत लंबे समय बाद तक इंतजार करना पड़ा। उनके घर आमदनी होने से परिवार का सही से भरण पोषण कर पाएगे कोलिनडुबा गांव मेन रोड से हरिजन बस्ती होते हुए शमसान घाट तक कच्ची सड़क का काम शुरू किया गया । इस कार्य में मजदूरों को सोशल डिसेटेंसिंग के तहत कार्य कराया जा रहा है। सभी मजदूरों को कड़ी हिदायत दी गई है कि सामाजिक दूरी बनाकर ही कार्य करें और हाथों को बार-बार धोते रहें मुंह में गमछा मास्क लगाकर ही कार्य करे सोमवार को कच्ची सड़क निर्माण कार्य में यहां के 26 मजदूर को रोजगार दिया गया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने कहा कि अभी पुराने ही कार्य योजनाओं में काम शुरू किया गया है मजदूर मिटटी खुदाई का कार्य ज्यादा कर रहे हैं अभी कोई नई कार्य योजना नहीं है इसलिए कम ही लोगों को काम दिया गया है जैसे कोई नई कार्य की स्वीकृति होती है तो और मजदूरों को काम में लगाया जाएगा जितने मजदूर लोग काम में लगे हैं वह खुश हैं ताकि पैसे की आमदनी होगी और उनका जीवन सुचारू रूप से चलता रहेगा मजदूर विनोद कुमार ने कहा मनरेगा का भुगतान बहुत लेट से होता है हम लोग चाहते हैं कि कोरोना महामारी में भुगतान समय से हो ताकि हम सभी का आजीवीका सुचारू रूप से चलता रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal