सोनभद्र।भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए चुर्क के अति डोम बस्ती, मुसहर बस्ती सहित अन्य क्षेत्रों में कुल 150 लोगों सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करने और लाॅकडाऊन का पालन करने का आग्रह करते हुए साबुन और मास्क वितरित किया गया।
ट्रस्ट के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने लोगों को बताया कि अगर सही तरीके से लाॅकडाऊन का पालन हो और सभी लोग आपस में दूरी बना कर रहें तो निश्चित ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है।

ट्रस्ट के आशीष उपाध्याय द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आग्रह करते हुए कहा गया कि इस महामारी से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है कि हम आपस में एक निश्चित दूरी बना कर रहे हैं और लगातार हाथ धुलते रहें क्योंकि यह बीमारी संक्रमण की बीमारी है जितना ज्यादा बचाओ हम करेंगे उतना ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। ऐसे असहाय परिवार के लोग जो मास्को और हैंड सेनीटाइजर नहीं खरीद सकते ऐसे लोगों को मास्क और हाथ धुलने के लिए साबुन का वितरण लगातार किया जा रहा है। हमारे ट्रस्ट परिवार द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिससे लोगों को इस वैश्विक महामारी के बारे में जागरूक करने के साथ ही बचाया जा सके।
इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार के कर्मयोगी अभिशेष श्रीवास्तव, रामानन्द तिवारी , हौसिला प्रसाद सुरेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal