सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गौरीशंकर मंडल उरमौरा ग्राम सभा में अनुसूचित समाज के लोगों को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के दिशा निर्देश पर जिला सेवा प्रमुख व जिला मंत्री अजीत रावत तथा जिला मंत्री विनोद सिंह पटेल द्वारा गौरी शंकर मंडल के उरमौरा ग्राम सभा मैं अनुसूचित समाज के लोगो को नमो किट व फेस कवर का वितरण सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बाटा गया।

साथ ही आरोग्य सेतु एप हेतु सभी को प्रेरित किया गया जितने एंड्राइड मोबाइल वाले लोग थे उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया सभी को साफ सफाई स्वच्छता का ध्यान रखने को कहां गया ।

यह कार्य कोरोना महामारी से बचने के लिए युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिलामंत्री श्री रावत ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाक डाउन 3 मई तक करते हुए देश और देश के जनता के सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया गया है आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लाख डाउन में 07 मूल मंत्र बचाव के दिया गया है जिसका पालन करना हम सभी का कर्तव्य है अपने घर के आस-पास कोई भूखा ना सोए इस बात की भी हमें चिंता करनी चाहिए साथ ही बेजुबान जानवरों को भी घर से रोटी खिलाने का भी काम आती पंछियों को पीने के लिए घर के बाहर पानी रखने की व्यवस्था भी करनी चाहिए ।कोरोना महामारी का सहज व सरल उपाय एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहकर किया जा सकता है। घर से नहीं निकलें। बहुत जरूरी होने पर ही निकले सोशल डिस्टन्स का पूरा ख्याल रखें। अपना हाथ साबुन से बार बार धोते रहें। अपने घर से बाहर न जाएं और किसी और को भी घर पर न बुलाए। कोरोना महामारी से बचाव ही इसके फैलने पर रोक लगा सकता है। हम सबको मिलकर कोरोना महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ने की जरूरत है। हम घर पर रहकर उपचार में लगे चिकित्सक, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, बैंक कर्मी, डाक कर्मी ,सफाई कर्मी आदि के कार्य को आसान करेंगे। वे सभी राष्ट्र हित में खुद को खतरे में डालकर हम लोगों की मदद कर रहे हैं। हमें इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए कि जो लोग भी उपचार या मदद आदि के कार्यों में लगे हैं। उन सभी कर्म वीरों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है हम घर पर रह कर लाक डाउन का पालन करें साथ में उरमौरा के बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal