विंढमगंज आंधी के दौरान तार टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र
रविवार रात्रि में तेज आंधी के साथ बारिश के दौरान विंढमगंज क्षेत्र के इलाकों में 11 केoवीo तार टूट गए। जिसके चलते बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। कई जगह इंसुलेटर टूट गए हैं । सुबह से ही विभागीय अधिकारी व कर्मचारी टूटी बिजली लाइनों को दुरुस्त करने में जुटे रहे। संजय कुमार गुप्ता लाइन मेन ने बताया कि। 33000 केबी प्लस 11के०वी० क्षतिग्रस्त हो गया है घिवही सब स्टेशन पावर हाउस विंढमगंज के तार टूटने से विद्युत बाधित हो गया है हम सभी विद्युत दुरुस्त करने में लगे हुए हैं विद्युत बाधित होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । शाम तक सप्लाई बहाल होने की संभावना है।

Translate »