दिल्ली – केंद्रीय ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़ा बदलाव, केंद्र सरकार में 33 IAS अफसरों के तबादले, सचिव स्तर के 10 IAS को नई तैनाती।रविकांत, आनंद कुमार को नई तैनाती, संजीव रंजन, पवन अग्रवाल को नई पोस्टिंग, रवि मित्तल, सतवीर बेदी को भी नई तैनाती, नागेंद्र सिन्हा, सुधांशु पांडेय को नई तैनाती, पीके त्रिपाठी स्टील मंत्रालय में सचिव, यूपी की लीना नंदन उपभोक्ता मामलों की सचिव, राजेश भूषण और आरपी गुप्ता भी सचिव तरुण कपूर पेट्रोलियम मंत्रालय में सचिव, इंदु शेखर,आरएम मिश्रा को भी नई तैनाती, राजेश वर्मा और आरके चतुर्वेदी की नई पोस्टिंग, तरुण बजाज वित्त मंत्रालय में सचिव, अनीता करवाल स्कूली शिक्षा की सचिव बनीं, अरविंद शर्मा, नीतेंद्र चंद्रा को नई तैनाती, ज्योति अरोड़ा , बी आनंद, नीलकमल दरबारी, बीबी स्वान, अपूर्वा चंद्रा, राजीव बंसल, अली रजा, पीके श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, इंद्रवीर पांडेय को नई तैनाती मिली,1987 और 1988 बैच को तैनाती मिली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal