
अनपरा सोनभद्र।सोर्ड एनजीओ की अध्यक्षा रीना सिंह ने खण्ड विकाश अधिकारी म्योरपुर को एक पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अल्पता प्रबंधन तथा कम कीमत पर खाद्यान्न के वितरण के लिये विकसित किया गया था।इसका प्रसार एवं उपयोगिता एनजीओएस के साथ भागीदारी में और सुदृढ़ किया जा रहा है सोनभद्र जनपद में लेकिन दुर्भाग्यवश इस नवीन व्यवस्था को कोविड -19 के संदर्भ में क्रियान्वित संरचनात्मक ढांचे को कुछ लोग भ्रष्टाचारी इरादे से ध्वस्त करने में आमादा है।ऐसी कुछ रिपोर्ट जनसम्पर्क में आये लक्षित अभ्यर्थियों से हमारे औड़ी परिक्षेत्र से अनुमानतः सही है जैसे परेशान करना और अन्य अनर्गल बात वितरण करते वक्त आ रहे है।इस भ्रष्टाचार के वजह से शासन और एनजीओएस भागीदारो के लिये अपने वांछित उद्देश्यों को प्राप्त करने कष्ट आ रहा है।लक्षित सर्वजिनिक वितरण प्रणाली इस तरह जटिल प्रकिया में उलझ कर भर्ष्टाचार को प्रश्रय दे रहा है और सरकार के अभियान का पलीता लगा रहे है।अगर समय रहते ठोस कदम नही उठाया गया तो गरीब और भूखों और लक्षित अभ्यर्थियों की थाली का खाना भर्ष्टाचारियो का निवाला बन जायेगा सोनभद्र में 63 ग्रामीण और 750 शहरी एफपीएस दुकाने है,उन्हें सक्रियता से इस्तेमाल किया जाय। अलावे इस जनपद के एंटी करेप्शन विंग का औचक निरीक्षण हो एनजीओएस को साधन युक्त करके इस मुहिम में जोड़ा जाय ताकि लक्षित अभ्यर्थियों को सीधा संवाद सरकार तक हो व्यर्थ में बाधा उत्तपन्न करने वाले पूर्वाग्रह से ग्रसित अधिकारी को चिन्हित करें उचित शासन नियमावली के तहत त्वरित कार्यवाही हो।

इसके पूर्ब इस वावत जिलाधिकारी सोनभद्र को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है।

शीघ्र ही कार्यवाही हो सकती है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal