घोरावल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल के मैटरनिटी अस्पताल में बृहस्पतिवार को देर रात एक महिला को मृत बच्चा पैदा होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।परिजनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बच्चे के शव को ले जाने से इनकार कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों के समझाने बुझाने पर किसी तरह परिजनों का आक्रोश शांत हुआ और शुक्रवार सुबह बच्चे के शव को लेकर वे वापस घर लौट गए। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा चौकी के मूर्तियां ग्राम पंचायत की एक गर्भवती महिला नीता सिंह (22) पत्नी सुनील कुमार सिंह गुर्जर को प्रसव का समय नजदीक आ जाने पर उसके परिजनों द्वारा बुधवार को सीएचसी के मैटरनिटी विंग में भर्ती कराया गया। बृहस्पतिवार को देर रात महिला ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने जब महिला के परिजनों को बताया कि उसे मृत बच्चा पैदा हुआ है तो वे आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।महिला के परिजनों का कहना था कि जच्चा के साथ लापरवाही की गई है।अगर उसे यहां से रेफर कर दिया जाता तो मृत बच्चा पैदा न होता।
घटना की जानकारी होते ही सीएचसी अधीक्षक डॉ मुन्नाप्रसाद तत्काल मौके पर गए।उन्होंने और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें किसी तरह समझाया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।शुक्रवार सुबह भी परिजन मृत बच्चे के शव को ले जाने के लिए तैयार नहीं थे।सीएचसी अधीक्षक और घोरावल चौकी प्रभारी दूधनाथ दूबे ने किसी तरह महिला के परिजनों को समझाया।इसके बाद परिजन मृत बच्चे के शव को लेकर वापस घर लौट गए।इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुन्नाप्रसाद ने बताया कि “मूर्तियां ग्राम पंचायत की एक गर्भवती महिला को बुधवार को सीएचसी के मैटरनिटी विंग में भरती कराया गया था।उसने बृहस्पतिवार को देर रात एक मृत बच्चे को जन्म दिया।इस पर महिला के परिजनों ने हंगामा किया, जिस पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।उनके द्वारा और चौकी इंचार्ज घोरावल के द्वारा समझाने बुझाने पर शुक्रवार सुबह परिजन बच्चे के शव को लेकर घर चले गए।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal