
क्वारंटाइन सेन्टरों, जरूरतमंद आदिवासियों में, पारले बिस्कुट का वितरण शुरू
लखनऊ जिलाधिकारी सोनभद्र एस राजलिंगम ने पारले जी परिवार की तरफ से लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों में वितरण हेतु 47 हजार पारले बिस्कुट के पैकेट जिला प्रशासन को मुहैया कराने पर आभार व्यक्त कया। पारले जी परिवार की तरफ से प्राप्त बिस्कुट का वितरण क्वारंटाइन सेन्टरों में रह रहे लोगों, घसिया बस्ती के आदिवासियों के साथ ही जरूरतमंदों में शुरू करा दिया है। जिलाधिकारी ने पारले बिस्कुट के साथ ही हैण्डवास के लिए जरूरतमंदों में साबुन भी वितरण करा रहे हैं। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal