एनटीपीसी सिंगरौली का मिशन शक्ति घर से भटके नेत्रहीन एवं लाचार व्यक्ति को उसके घर पहुॅचाया

शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी-सिंगरौली के कर्मचारियों की नव गठित संस्था मिशन शक्ति ने षक्तिनगर परिक्षेत्र में भटक रहे दिव्यांग मोहम्मद शरीफ उम्र लगभग 30वर्ष को उनके घर करकोटा पहुॅचाने का मानवीय कार्य कर नर सेवा नारायण सेवा का मिसाल कायम किया है। बताते चले मोहम्मद शरीफ किसी कारण से नवरात्रि आरंभ पूर्व षक्तिनगर आए थे। वे यह बताने मे संकोच करते रहे की दृष्टिहीनता के बावजूद घर छोड़कर शक्तिनगर किस मकसद से किसके सहारे आए थे । इसी बीच कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लाकडाउन घोषित हो गया । अर्थ शक्ति और नेत्र ज्योति से असमर्थ मोहम्मद शरीफ और लाचार हो गये । इसी बीच लाकडाउन में परेषान क्षेत्रीय जनता को राहत सामग्री की व्यवस्था लगे एनटीपीसी के डीजीएम परसोत्तम लाल की अकस्मात मुलाकात मो शरीफ से हो गयी । मो शरीफ ने आप बिती बताते हुए मदद के लिए गुहार लगायी । शक्ति मिशन ने उसे हौसला रखने के लिए कहा, भोजन, जलपान और घर वापसी में सहयोग करने का आष्वासन दिया । बताते चले कि मोहम्मद षरीफ के पास एक मोबाइल था जिसमें उनके घर वालों का नम्बर सुरक्षित था एक दो बार इन्होंने बातचीत भी अपने लोगो से किया था । बातचीत के दौरान इनके घरवालों ने गाडी न चलने की लाचारी बताते हुए षक्तिनगर में ही रूके रहने के लिए कहा । इनको षक्तिनगर में ठहरने के सिवाय कोई उपाय भी नहीं था । अंततः मिषन षक्ति के पदाधिकारियों ने पीडित मोहम्मद षरीफ ग्राम करकोटा, डाकघर-सिहावल थाना अमिलिया जिला-सीधी ;मध्यप्रदेषद्ध सोनभद्र मुख्यालय से आनलाईन पास एवं अनुमति पत्र प्राप्त किया और घर भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था की और रास्ते के लिए भोजन, पानी सहित कुछ नये वस्त्र, एक नया मोबाइल देकर उनके गृह ग्राम के लिए आज सुबह 7 बजे रवाना किया । याद रहे कि इनकी मोबाइल इनसे भी अधिक लाचार किसी दो पैर के जन्तु ने लिया । यद्यपि की षरीफ की ऑखे विदा देने आए लोग को देख तो नहीं सकती थी पर उनकी अदृष्य रोषनी बता रही थी मोहम्मद षरीफ निवासी ग्राम -करकोटा एनटीपीसी और मिषन षक्ति से जुडे लोगों का आभार प्रकट कर रहे थे कि सचमुच में पूरे देष को उर्जा प्रदान करने एनटीपीसी के लोगों ने मो षरीफ को भी एक नवीन उर्जा प्रदान की है । मिशन शक्ति के सभी सदस्यों में सन्तोष का अनुभव हो रहा है कि 21 अप्रैल के दोपहर 12.00 बजे शरीफ अपने घर पहुॅच कर परिवार जनों के साथ घुलमिल गये । इनकी माता जी ने फोन पर अपने पुत्र को पहुॅचने की सूचना देते हुए मिषन षक्ति के प्रति अपनी दुआएं समर्पित की हैं । एजीएम एच आर वि. शिवा प्रसाद ने शक्ति के सभी सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी है।

Translate »