जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कोटक महेन्द्रा बैंक आया आगे

जरूरतमंदों मेंं बांटने के लिए 1300 राशन किट जिला प्रशासन को मुहैया की

सोनभद्र।महामारी की स्थिति में लागू लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरतमंदों में राशन किट मुहैया कराना लोक कल्याणकारी कार्य के साथ ही पुनीत कार्य भी है। कोटक महेन्द्रा बैंक की तरफ से सोनभद्र जिले के जरूरतमंदों मेंं बांटने के लिए 1 हजार 300 राशन किट जिला प्रशासन को मुहैया कराना और आगामी दिनों में भी राशन किट मुहैया कराने का भरोसा दिलाना काबिले तारीफ है। उक्त बातें जिलाधिकारी एस.राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कोटक महेन्द्रा बैंक की तरफ से राशन किट प्राप्त करते हुए 1 हजार 300 राशन किटों को जिले के जरूरतमंदों को बांटने के लिए राशन किट वाहन को रवाना करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने कोटक महेन्द्र्रा बैंक परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कोटक महेन्द्रा बैंक का कार्य काफी सराहनीय है। उन्होंने महामारी की स्थिति में कोटक महेन्द्रा बैंक के अन्नदाता रूपी कार्य को सराहा। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी के अलावा शाखा प्रबन्धक कोटक महेन्द्रा बैंक श्री विमल चन्द्र दूबे, श्री बृजेश मिश्रा, श्री विकास दूबे आदि मौजूद रहें।

Translate »