
शक्तिनगर ;सोनभद्र। कोविड -19 और लाकडाउन की घोषणा अमीर एवं गरीब सबको कमोबेश कठिनाई में डाल दिया है । सरकार की ओर से राहत एवं सहायता के कई कदम उठा गए हैं । देश की अग्रणी विधुत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी संकट के समय देश के साथ खडा है। विधुत उत्पादन के साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहा है। मदर प्लांट एनटीपीसी सिंगरौली, समीपस्थ स्थानों, सडकों एवं गॉवों में रहने वाले लोग जो कभी किसी दुकान में काम करके, कभी किसी की गाडी साफ कर, कभी किसी के उत्सव, टेंट हाउस, कैटरिंग, साप्ताहिक बाजार में सेवा एवं श्रम कर अथवा राहगीरों के सहारे कुछ आमदनी कर और जींदगी का गुजर बसर करते लाकडाउन की घोषणा जीवन में किसी और पहाड के गिरने की तरह था । लॉक डाउन की घोषणा के एक-दो दिन बाद ही उनके सामने भोजन की विकट समस्या त्पन्न हो गयी । इस समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से कई उपाय किए गए! राशन बांटे गए परंतु राशन कार्ड के अभाव में वे सुविधा से वंचित रहे फूड किट बांटे गए । आवष्यकता एवं उपलब्धता में भारी अंतर होने के कारण उसमें भी ये लाभान्वित न हो सके । ऐसे में एनटीपीसी शक्तिनगर वासियों में शक्ति का संचार हुआ और उन्होने स्वयं के योगदान से एक “शक्ति“ निधि तैयार की । इस निधि से सबसे पहले ऐसे लोगों को फूड किट्स मुहैया कराए गए जो सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए थे। इसके अलावा ऐसे लोगों को पका पकाया भोजन का पैकेट पहुचाया जा रहा है, जो फूड किट देने पर भोजन बना खा नही सकते क्यांकि सडक, फूटपाथ पर रहते हैं । इसके बाद “शक्ति” के प्रेरणा स्त्रोत वी. शिवा प्रसाद जी ने पाया कि ग्राम प्रधान चिल्काडांड द्वारा अंबेडकर नगर में कम्यूनिटी किचेन से संचालन द्वारा कई जरूरत मंदो को भोजन कराया जा रहा है परंतु किचेन के संचालन में कुछ सहयोग की जरूरत है । इस बारे में सूचना मिलते ही एनटीपीसी कर्मचारियों की स्वयं सेवी संस्था मिशन शक्ति के सदस्यों परषोत्तम लाल, अंबरीष, विजय, गौरव आदि ने सामुदायिक रसोई का जायजा लिया तथा 100 किलो आटा, 100 किलो चावल, 50 किलो दाल, एक बोरा आलू, 50 किलो प्याज आदि की एक खेप तुरंत सौंपा और ईधन के लिए गैस सिलेंडर मुहैया कराया गया । इस प्रकार मिशन ”शक्ति“ के सहयोग से कम्यूनिटी किचेन को नई एनर्जी मिली । बताते चले कि मिशन शक्ति के सहयोग को देखते हुए ऐसे तमाम सामाजिक व्यक्ति आगे बढ़कर आये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal