*

कोन थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न*
*कोन/सोनभद्र-स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को आगामी रमजान को लेकर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक करायी गयी जिसमे क्षेत्र के ग्राम प्रधान और धर्मगुरुओं सहित दर्जनों सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कुछ ही दिनों में रमजान शुरू होने वाला है जिसमे सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो से अपील है कि इस समय वैश्विक माहमारी कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लाकडाउन है जिसका पालन अवश्य करें साथ ही घर पर रहे।घर से बाहर किसी भी हाल में न निकले और मस्जिद में एक साथ दो लोग ही जा सकते है एक साथ दो लोगो के अलावा अन्य किसी को जाने की इजाजत नही हैआप सभी लोग अपने गांव में पशु पालकों को महत्वपूर्ण जानकारी दे दे कि कोई भी पशु की मृत्यु हो जाती है तो उसे जमीन के अंदर गड्डा खोद कर मिट्टी डाल देवे ताकि मृत पशु का कुत्ता या कोई भी जानवर इधर उधर नही फलावे ताकि क्षेत्र में कोई भ्रमित न हो हो और बीमारी भी उतपन्न नहीं होगा वैसे हम लोग भी क्षेत्र में जागरूक करेंगे और सम्बंधित को नोटिस भी देगे वही सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर रहकर ही रमजान का रोजा करेंगे साथ ही घर पर ही आप लोगो के द्वारा नमाज भी अदा की जाएंगी।बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओ से कहा कि रमजान के समय अगर आपको किसी तरह की कोई भी परेशानी होती है तो तत्काल ही पुलिस को सूचित करें आपके सहयोग में पुलिस हमेशा ही उपस्थित रहेगी।साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आपके गाँव में अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति या आपका रिस्तेदार बाहर से आता है तो तत्काल ही उसे पास में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रहने को कहे और पुलिस को सुचना दें।अगर कोई भी व्यक्ति लाकडाउन के नियमो को तोड़ता है तो किसी भी सूरत में उसे बक्सा नही जाएगा इस मौके पर इबरार अली, मु.इदु ,बसीउल हसन,इसरार अली,लक्ष्मी कुमार जायसवाल,अजय जायसवाल,प्रमोद जायसवाल(लड्डू) समेत दर्जनों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal