
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को ले जारी लॉक डाउन के कारण गरीब व असहाय लोगों के समक्ष भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। खासकर जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों को राहत देने के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जागरूकता अभियान, मास्क वितरण, राहत सामग्री वितरण व्यक्तिगत व सामुहिकरूप से किया जा रहा है इसी के तहत विंढमगंज मण्डल के विंढमगंज ग्राम सभा के बुटवेढवा में नमो किट का वितरण भाजपा के विंढमगंज मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी उर्फ (बुल्लू )की अध्यक्षता में वितरित किया गया। भाजपा जिला मंत्री अजीत रावत , तारा देवी मंडल महामंत्री , सोनम गुप्ता- मंडल मंत्री, सुरेंद्र रावत -बूथ अध्यक्ष, संजय कुमार गुप्ता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, अनूप केसरी, संजीव कुमार गुप्ता उर्फ टीटू जी ने नमो किट वितरण के दौरान लोगो से कहे कि इस समय पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है जिसके लिए बचाव व सतर्कता जरूरी है।आप लोग एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बना कर रहिये ।आने हाथो को दिन में एक एक घण्टे में साबुन से धोते रहिये । कोरोना से बचने का उपाय सिर्फ सतर्कता और जानकारी ही है ।गाँवो में कोई भी आता है तो उसकी सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस को दिलवाइए ।हाथ किसी से ना मिलाइये ।बचाव ही इसका उपाय है।ग्रामीणों ने उनकी बातों को मानकर पालन करने का भरपूर आश्वासन दिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal