सोनभद्र।नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकने के निमित्त जिले में लागू लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए शासनादेशानुसार जरूरतमंदों की मदद के लिए जिले के सिविल सोसायटी/स्वयंसेवी संगठनों से मदद ली जानी है। जिले में क्रियाशील सिविल सोसायटी/स्वयंसेवी संगठन स्वेच्छा से बिना किसी दबाव के दानदाता बनकर जरूरतमंदों के लिए आगे आयें। लॉकडाउन के दौरान राशन किट, मास्क, सेनिटाईजर आदि की व्यवस्था कराते हुए जरूरमंदों की मदद करना पुनीत कार्य है।उक्त बातें मुख्य विकास अधिकरी अजय कुमार द्विवेदी ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए जिले की सिविल सोसायटी/स्वयंसेवी संगठनों के साथ समन्वय बैठक में कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में कहीं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जान है, तो जहान है इसी के तहत इस प्रकार से लॉकडाउन के अनुरूप सिविल सोसायटी/स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तत्परता के साथ समन्वय बैठक में उपस्थित हुए हैं, उसी तरीके से स्वेच्छा के साथ जिले के जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आयें, जिसके तहत जरूरत मंदों में मास्क, सेनिटाईजर, राशन किट आदि का वितरण हेतु सामग्री मुहैया करायें। स्वेच्छापूर्वक दानदाता बनकर मदद करें। उन्होंने कहा कि सिविल सोसायटी/स्वयंसेवी संगठन प्रथम चरण के लॉकडाउन के दौरान किये गये दान व सहयोग की रिपोर्ट जिला प्रशासन को मुहैया कराने के साथ ही द्वितीय चरण के लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी कार्ययोजना जिला प्रशासन को मुहैया करायें। लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन को संज्ञानित कराकर अपने कार्यों को जिला प्रशासन के सहयोग से आम नागरिकों तक पहुंचायें। जरूरत के मुताबिक एनजीओ जागरूकता के मुताबिक वालेन्टीयर की भी व्यवस्था करें, जिससे कम्युनिटी किचन के संचालन, राशन किट, सेनिटाइजर व मास्क के वितरण में सुगमता हो। बैठक में मौजूद सिविल सोसायटी/स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों के सुझाव को भी जिला प्रशासन द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से स्वीकारते हुए महामारी की स्थिति में जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के अलावा डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम ए0के0 जौहरी,जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ0 अमरेन्द्र कुमार पोत्सायन, एमजी रवि, एनजीओ के सोर्ड एनजीओ की अध्यक्षा रीना सिंह सहित पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal