कोविड -19 के खिलाफ मुहिम में जरूरतमंदों की सेवा को एनसीएल समर्पित

*एनसीएल ककरी ने जिला प्रशासन को सौंपी रसद सामग्री*

एनसीएल के ककरी क्षेत्र ने कोविड -19 जनित विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत रविवार को सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत 1500 पैकेट रसद सामग्री ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी, घोरावल को सौंपने हेतु भेजी |
पूर्व में भी एनसीएल के ककरी क्षेत्र ने बेलवादाह आदिवासी क्षेत्र में रहे आदिवासी परिवारों में राशन के 150 पैकेट वितरित किए थे व सभी को सोशल डिस्टेंसिंग,साबुन से हाँथ धोने व घर में रहने के फायदों से अवगत कराया था
ज्ञात हो कि कोराना वायरस के कारण उत्पन्न समस्या में ककरी क्षेत्र के आसपास के जिन परिवारों की आजीविका खतरे में पड़ गई है ,ककरी क्षेत्र के सौजन्य से ऐसे परिवारों में रसद सामग्री व मास्क का लगातार वितरण करवाया जा रहा है ।*एनसीएल अमलोरी ने वितरित की रसद सामग्री, मास्क व सैनिटाइजर*कोविड 19 के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत अमलोरी क्षेत्र ने रविवार को खकरी पंचायत में 50 किट रसद सामग्री, 200 नग सैनिटाइज़र व् 150 मास्क वितरित किये |
शनिवार को इसी अभियान के तहत अमलोरी क्षेत्र ने भरूवा और नंदगांव के जरूरतमंद लोगों में 25 मास्क और 165 नग सैनिटाइजर वितरित किये थे |
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते जिन परिवारों की आजीविका प्रभावित हुई है, ऐसे जरूरतमंद परिवारों कि मदद के लिए अमलोरी क्षेत्र लगातार रसद सामग्री, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण कर रहा है ।
ज्ञात हो कि अभी तक अमलोरी क्षेत्र के सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत कुल 5585 नग मास्क, 300 किट रसद सामाग्री व 806 नग सैनिटाइजर वितरित किए जा चुके हैं |

*एनसीएल निगाही ने जरूरतमंदों तक पहुंचाये मास्क*
एनसीएल का निगाही क्षेत्र लगातार कोरोना वायरस जनित समस्याओं से प्रभावित परिवारों को चिन्हित करके उन तक मदद पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है |
इसी क्रम में सामाजिक निगमित दायित्व के अन्तर्गत रविवार को निगाही क्षेत्र द्वारा खुटार, गहिलरा,सिगाही एवं मधुरा ग्राम पंचायतों में कुल 1900 मास्क वितरित किये गए ।
गौरतलब है कि निगाही क्षेत्र सामाजिक निगमित दायित्व के अन्तर्गत लगातार निकटवर्ती क्षेत्रो में साधनहीन परिवारों तक रसद सामग्री, मास्क व् सैनिटाइज़र वितरित कर रहा है |
अभी तक क्षेत्र द्वारा कुल 350 किट रसद सामग्री, 250 बोतल सैनिटाइज़र व्ज 2900 मास्क वितरित किये जा चुके हैं |

*ब्लॉक बी ने जरुरतमंदों में वितरित की रसद सामग्री*
*निकटवर्ती क्षेत्र को किया सैनिटाइज़*एनसीएल के ब्लॉक बी क्षेत्र ने कोविड -19 निर्मित विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत शनिवार को सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत सोलंग पंचायत के जरूरतमंद ग्रामीणों में 200 राशन किट का वितरण किया |कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में ब्लॉक बी क्षेत्र लगातार अपने निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत

सैनिटाइज़शन व मास्क वितरण कर रहा है ।
इसी क्रम में शुक्रवार को निकटवर्ती गोंडिवली पंचायत । के आंगनवाड़ी सेंटर, सार्वजनिक वितरण केन्द्र व लगभग 800 घरों को सैनिटाइज़ किया गया ।गौरतलब है कि क्षेत्र द्वारा अभी तक कुल 750 पैकेट रसद सामग्री व लगभग 5000 मास्क का वितरण किया जा चुका है |

Translate »