नितेश सिंह चौहान एवं उनकी टीम कोटा राजस्थान से लौटे बच्चों को जलपान कराया

अनपरा सोनभद्र।कोटा राजस्थान में कोचिंग कर रहे उर्जान्चल के बच्चों के आगमन की सूचना नायाब तहसीलदार दुद्धि के द्वारा अध्यक्ष-व्यापार मंडल अनपरा को प्राप्त होने पे उन्हें पानी की बोतल एवम बिस्कुट जलपान सेवार्थ हेतु व्यापार मंडल अनपरा द्वारा व्यवस्था कराते हुए अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान संग टीम सुमित मित्तल,निखिल गट्टानी,अनिल जैन,कुशाग्र,अजय द्विवेदी जी,कुंदन जैसवाल जी का सहयोग रहा।

Translate »