नवजात बछड़े के सिर कटने के हुये वीडियो वायरल से आक्रोश , स्थित नियंत्रण

अनपरा परिक्षेत्र में बछड़े के कटे सिर को लेकर विवाद गहराया वह पशुपालक के नवजात मृत बछड़ो की निकली

अराजक तत्व सोशल मीडिया पर दो सम्प्रदायों को भड़काने का कार्य कर रहे।जिला प्रसाशन गम्भीर

संजय द्विवेदी की खास रिपोर्ट

सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के ऊर्जानगरीय अनपरा क्षेत्र में इन दिनों नवजात मवेशी के सिर कटने के वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर क्षेत्र में आक्रोश स्थिति नियंत्रित है।फिर भी अभी तक लोग ऊहा पोह की स्थित बने हये है ।जो सच्चाई से परे दिखा ।बहरहाल पीएम रिपोर्ट आने पर ही मामले की सच्चाई सामने आ जायेगा।कुछ लोग इसे दूसरा रंग देना चाहते थे ।किंतु जिला प्रशासन एवं प्रबुद्ध जनों की तत्परता से पटाक्षेप हो गया। बताते चले कि 16 अप्रैल को परासी ग्राम पंचायत के मनोज कुमार नामक व्यक्ति के मेडिकल स्टोर के पास बछड़े के कटे सिर मिला था। बजरंग दल के नेता कुशाग्र राय के द्वारा सूचना दी गयी कि जिस पर अनपरा पुलिस ने 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश के तहत मामल दर्ज कर थाना प्रभारी अनपरा निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बछड़े के कटे सिर को पीएम के लिये भेज आवश्यक कार्यवाही में जुटे।क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा एवं प्रभारी निरीक्षक अनपरा विजय प्रताप सिंह एवं कुमार संतोष चौकी इंचार्ज रेनुसागर मय हमराही कटे बछड़े के सिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।इसी बीच परासी ग्राम पंचायत के पूर्ब प्रधान विश्राम वैश्वर ने कटे बछड़े के सिर की पहचान करते हुये कहा कि 14 अप्रैल को मेरी गाय बछड़े को जन्म दी थी जो मरा हुआ था।जिसे मेरा भाई पास ही में अरहर के खेत मे फेक दिया था।दिनांक 16 अप्रैल को अखिलेश अग्रवाल की छत पर कुत्तों द्वारा खींच कर बछडे का सिर मिला।उसका फ़ोटो से हमारे भाई द्वारा पहचान की गई।उक्त बछड़ा हमरा ही था जो फेके गये थे वह मौके पर भी नही है।इस वावत क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि आस पास के सीसीटीवी फुटेज में कुत्तों के द्वारा पास से ही लेकर सीढ़ी से खींचकर ले जाते दिखाई दे रहा है। पीएम रिपोर्ट अभी आयी ही नही थी तभी 18 अप्रैल एक और बछड़े के कटे सिर मिलने से कुछ अराजक तत्व इसे
तूल पकड़ने लगे।जिससे दो अलग-अलग सम्प्रदाय के लोग आपस मे उलझ जाये पर पुलिस प्रशासन के मुश्तैदी से कोई भी विवाद उतपन्न नही हो सका।सिर्फ सोशल मीडिया पर अनर्गल वार्ता चलता रहा।18 अप्रैल को अनपरा कालोनी में बछड़े का कटा सिर मिलने को सूचना पवन सिंह के सूचना पर पहुँची अनपरा पुलिस ने कटे सिर को कब्जे में ले पीएम को भेज आवश्यक कार्यवाही में जुटे।जैसे ही सोशल मीडिया और वीडियो वयरल हुई तभी शशि पांडेय ने अपने पड़ोसी जियाराम वैश्य एवं उनके बेटे से बात कर रहा था कि पता चला कि वह उसी के बछड़े का सिर है।जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह पहुचे तो पूछ-ताछ के दौरान जियाराम वैश्य निवासी औड़ी ने बताया कि मेरी गाय देर रात्रि के बछड़े को जन्म दी है ।जो मेरे द्वारा सुबह देखा गया तब तक बछड़ा मर चुका था जिसे मैं पीली प्लास्टिक के बोरी में लपेट कर लॉक डाउन के डर से अनपरा तापीय परियोजना के कालोनी के झाड़ी में फेंक दिया था बाद में आवारे कुत्तों द्वारा मृत बछड़े को काट कर विक्षप्त कर दिया गया।बाद में जब प्रशासन द्वारा खोजबीन की जा रही थी तभी मैं बताया बछड़े का अगला हिस्सा मेरे मृत बछड़े का है।इस वावत अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र मुख्यालय ओ पी सिंह ने बताया कि अनपरा में कोविड-19 के संक्रमण सावधानियां बरतने एवं स्थित जानने के लिये अनपरा थाने पर अपने मातहतों से बात चित कर आवश्यक निर्देश देने के लिये आया था कि सोशल डिस्टेन्स की लक्ष्मण रेखा को पार न करे।इसी तारतम्य यह सूचना मिली कि अनपरा परिक्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर दो बछड़े का कटा सिर मिला जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया ।पी एम रिपोर्ट आने के बाद स्थित साफ की जायेगी।अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र मुख्यालय ने बताया कि दोनों बछड़े कटे सिर को पशु पालकों ने पहचान कर स्वीकार किया था कि मेरे मवेशी है।बात चीत की गयी पशु पालकों ने बताया कि लॉक डाउन के कारण अपने मवेशी को झाड़ियों में फेक दिया था जिसे कुत्ते खिंच कर अन्यत्र स्थान पहुँचा दिये थे वह मवेशी मेरे ही है। इस दिशा में अपर पुलिस अधिक्षक ने निर्देश दिया कि अब कोई पशु पालक मवेशी मरने के बाद खुले वातावरण नही फेकेंगे उसे गड्डा खोदकर चुना नमक डालकर जमीन के अंदर गाड़ दे।

Translate »