-घर बैठे माइक्रो एटीएम से निकाले पैसा।
जिलाधिकारी ने किया पंचायत राज विभाग और डाक विभाग की बैठक।
माइक्रो ए टी एम जाएगा आप के द्वार।
बैंकों पर भीड़ कम करने के लिए जिलाधिकारी ने किया इंतजाम।
लाक डाउन और सोशल डिस्टेंस का होगा पालन।
सोनभद्र।लाक डाउन के समय में गरीब और जरूरतमंद लोगों लोग पैसे के लिए परेशान ना हों एवं बैंकों पर धूप में लंबी लंबी लाइन न लगाना हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके इसके लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पंचायत राज विभाग एवं डाक विभाग के अधिकारियों की बैठक की जिसमें निर्देशित किया कि सरकार से जो मनरेगा की मजदूरी, दिहाड़ी मजदूर, एवं जनधन के खाते में जो पैसा भेजा जा रहा है तथा किसी भी व्यक्ति के किसी भी खाते में पैसा उपलब्ध है
या उन जरूरतमंद लोगो का खाता किसी भी बैंक में है एवं उसमे पैसा तो उसको निकालने की आवश्यकता है तो वह बैंक ना जाकर लाक डाउन का पालन करते हुए पैसा अपने घर पर निकाल सकते है, इसके लिए माइक्रो एटीएम की शुरुआत की गई । जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि जिस व्यक्ति का खाता किसी भी बैंक में हो और वह आधार से जुड़ा हो तो वह अपना पैसा माइक्रो एटीएम से निकाल सकते है इसके लिए डाक विभाग द्वारा माइक्रो एटीएम के साथ 144 डाकिए तैनात किए गए है । जो माइक्रो एटीएम लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद के घर पर जाएंगे और उनको आवश्यकता के अनुसार पैसा निकालकर तत्काल उपलब्ध कराएंगे साथ ही डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि रोस्टर के अनुसार इसकी सूचना सभी ग्राम प्रधान को उपलब्ध करा दी जाए और प्रधान अपने ग्राम पंचायत में यहां जो भी जरूरतमंद लोग हैं उनको चिन्हित कर लें एवं डाक विभाग से समन्वय करते हुए माइक्रो एटीएम से पैसा निकालने की व्यवस्था कराएं साथ ही अपने पास साबुन या सैनिटाइजर की भी व्यवस्था किए रहे ताकि जो डाकिए माइक्रो एटीएम लेकर जाएंगे अंगूठा लगाने से पहले लाभार्थी का हाथ साबुन से धोना अनिवार्य होगा साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जाना है सब डिविजनल इंस्पेक्टर भारतीय डाक विभाग मन्नू भाई शाह ने बताया कि मोबाइल नंबर 98 39 98 0465 एवं पोस्ट मास्टर रॉबर्ट्सगंज के मोबाइल नंबर 7909065617 पर किसी भी सहायता के लिए फोन कर सकते हैं साथ ही यह भी बताया कि जिसका भी खाता आधार से लिंक होगा उसके ही खाते से धनराशि निकाली जा सकती है एवं लोग बैंक में पैसा निकालने के लिए भीड़ न लगाएं व्यवस्था सीधे उनके घर पर उपलब्ध कराई जा रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती ने सभी ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में यह सूचना तत्काल ग्रामीणों को दे दी जाए कि पैसा निकालने के लिए अब कोई लाभार्थी बैंक में ना जाए और पूरी तरह से लाक डाउन का पालन करें और सभी ग्राम प्रधान इस कार्य में पूरी तरह से इस आपदा के घड़ी में सहयोग करे साथ ही साबुन कि व्यवस्था भी जरूर सुनिश्चित करें और माइक्रो मशीन में अंगूठा लगाने से पहले हाथ को साबुन से जरूर धूला ले।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती, सब डिविजनल इंस्पेक्टर भारतीय डाक विभाग मनु भाई सा एवं पोस्ट ऑफिस की सभी टीम उपस्थित रहे।