जौनपुर के अस्थायी शेल्टर में कोरेना पॉजिटिव मिलने से क्वारेनटाइन होकर सोनभद्र आये लोगो को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

सोनभद्र।जौनपुर के अस्थायी शेल्टर में कोरेना पॉजिटिव मिलने से क्वारेनटाइन होकर सोनभद्र आये लोगो को लेकर जिला प्रशासन सतर्क।दिल्ली से आये एक सदस्य को जौनपुर के अस्थायी शेल्टर में क्वारेनटाइन में रखा गया है जिसमे कोरेना पॉजिटिव पाया गया है।जौनपुर के जिलाधिकारी ने उसके साथ सफर कर रहे सोनभद्र के लगभग दर्जन भर लोगो की कोरेना जांच के लिये सोनभद्र की डीएम को पत्र के माध्यम से आगाह किया।बताते चले कि जौनपुर जिलाधिकारी ने डीएम सोनभद्र आगाह करते हुये पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि दिल्ली से आये एक सदस्य को जौनपुर के अस्थायी शेल्टर में क्वारेनटाइन में है जिसमे उसका सैंपल जांच होकर 15 अप्रैल को आया कोरेना पॉजिटिव पाया गया।उसके साथ बस से सफर करके आये लगभग दर्जन भर सोनभद्र के निवासी है भले ही उनमें कोरेना पॉजिटिव न हो पर ऐतिहात के तौर पर कोरेना टेस्ट करना औचित्य पूर्ण है। जौनपुर सीएमओ डा. रामजी पांडेय ने बताया कि दिल्ली निवासी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद वाराणसी शिफ्ट कर दिया गया है। उसके संपर्क में आने वालों का भी नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

हालात देखते हुये जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से सूचना मिलते ही जनपद के आला अधिकारी हरकत में आये। जौनपुर के अस्थायी शेल्टर में क्वारेनटाइन होकर 14 दिन बाद जनपद में लौटे विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगो की खोजबीन की जा रही है।एसड़ीएम दुद्धी सुशील यादव एवं उनकी टीम ने जगह -जगह आये हुये लोगो की खोज की जा रही है ।उप जिलाधिकारी दुद्धी ने बताया की जौनपुर के अस्थायी शेल्टर में क्वारेन टाइन से यह लोग रोके हुआ थे वहा पर एक केस कोरोना पॉजिटिव मिल गया है । जिसके कारण सतर्कता की दृस्टि से जनपद कुछ थाना क्षेत्र के गांव को सील कर दिया गया है ।जौनपुर के अस्थायी शेल्टर में क्वारेनटाइन होकर 14 दिन बाद जनपद में लौटे विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगो की की जाच के लिए जिले से एक्सपर्ट की टीम और एम्बुलेंस आरही है ।झारो के तीन लोग भी शामिल थे उसके घर वाले को भी दुद्धी डिग्री कॉलेज में रखे जाएंगे।

जिले के आला अधिकारियों ने सोनभद्र के तीन गांव को सील किया हड़कंप

बताते चले कि उप जिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण कर गिधिया, सलैयाडीह, झरोकला गांव को सील
10 लोग किये गए आइसोलेटेड,11 लोग जौनपुर में थे क्वारन्टीन, वहां दिल्ली के एक युवक को मिला कोरोना पॉजिटिव
सभी के परिवार वाले क्वारन्टीन
तीनो गांवों में लोगों को आवागमन के लिए रोका गया।

Translate »