
हत्या आरोपी गिरफ्तार
कोन/सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के कोन थाना क्षेत्र में बीते12 अप्रैल की देर सायं को पांच वर्ष पूर्ब पत्नी के प्रेमी भागने की सजा पति ने फावड़ा से मारकर दी।पुलिस खुलासा करते हुये हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया।किसान की हत्या का किया पुलिस ने किया खुलासा। बताते चले कि कोन थाना क्षेत्र में बीते12 अप्रैल की देर सायं को फावड़ा से मारकर किसान की हत्याकर दी थी जिसमे पुत्र के तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ कोन थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमे मुख्य अभियुक्त राजेश्वर उर्फ बटेलर निवासी रामगढ़ को गुरुवार की सुबह गाय घाट के समीप के पहाड़ी से गिरफ्तार किया गया ।बता दे कि आरोपी ने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व हमारी धर्मपत्नी को मृतक कुबेर भगा कर ले गया था और कभी कभी गांव मे यह बात हमारे सामने आती थी तो हमको नागवार गुजरता था। जिस पर हमने उसको मारने की ठान ली थी लेकिन समय नही मिल पा रहा था जिस पर 12 अप्रेल को मौका देख हमने वार कर दिया। वही पुलिस के मुताबिक हत्या कर घर से फरार हो गया था जिस पर सूचना मिली कि वह सोन नदी के रास्ते कहि भागने के फिराक में है जिसपर थाना निरीक्षक राजेश सिंह ने मुखबिर के बताए स्थान पर मय टीम अपराध निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा,मनोज कुमार,इंद्रेश यादव,सन्तोष यादव,सतेंद्र कुमार ने उक्त स्थान को घेरा बन्दी कर भोर में आरोपी पकड़ा गया वही धारा 302 व 34 ipc के अंतर्गत जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal