
संजय सिंह /दिनेश गुप्ता
चुर्क आज सोनभद्र जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने मुसही गांव में पहुंचकर गांव के किसान गोवर्धन पुत्र अन्जान तथा परमेश्वर मौर्या पुत्र गुलाब मौर्या के खेत में गेहूं की फसल की पैदावार देखने के लिए सरकारी क्राफ्ट कटिंग कराई जिसमें गोवर्धन पुत्र अन्जान के खेत में 10 मीटर * 10 मीटर के खेत में 5 किलो 900 ग्राम तथा परमेश्वर मौर्या पुत्र गुलाब मौर्य के खेत में 7 किलो 550 ग्राम गेहु की फसल का वजन आंकी गई गेहु के क्राफ्ट कटिंग के दौरान जिलाधिकारी सोनभद्र एस राज लिंगम तहसीलदार रावर्टसगंज, कानूनगो रावर्टसगंज, क्राफ्ट कटिंग इंस्पेक्टर रावर्टसगंज सर्किल लेखपाल रत्नेश कुमार शुक्ला तथा चौकी चार्ज चुर्क अवधेश कुमार यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal