
गुरमा सोनभद्र।सोनभद्र । सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारकुंडी सोनपम्प नहर में बुधवार को ट्रैक्टर पलटने से दो लोगो की मौत हो गयी।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार दोपहर 2:30 बजे चंद्रदेव यादव पुत्र शिवाजी यादव निवासी मारकुंडी व जितेंद्र यादव पुत्र कुंज लाल यादव निवासी पकरीहवा टोला सलखन थाना चोपन दोनों लगभग ट्रैक्टर से दौरी करके घर जा रहे थे कि मारकुंडी सोनपम्प नहर में ट्रैक्टर पलट जाने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal