शक्तिनगर;सोनभद्रद्ध। एएनटीपीसी- सिंगरौली विद्युत गृह में डॅा0 अम्बेडकर की 129वीं जन्म जयंती आवासीय परिसर स्थित डॅा0 अम्बेडकर भवन पर विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाषीष चट्टोपाध्याय की अध्यक्षता में मनायी गयी । मुख्य महाप्रबंधक चट्टोपाध्याय ने डॅा0 अम्बेडकर के चित्र का अनावरण किया तथा डा0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पार्चन कर अपनी श्रद्धांजति समर्पित की । तदुपरांत मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षणमहाप्रबंधक ;अनुरक्षण,,महाप्रबंधक ;तकनीकी सेवाद्ध संयुक्त रूप में दीप प्रज्ज्वलन किया तथा डा0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पार्चन कर अपनी श्रद्धांजति समर्पित की । इस मौके पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक ;संगरौली विद्युत गृह चट्टोपाध्याय ने डॅा0 अम्बेडकर द्वारा समाज हित में किये गये कार्यो का स्मरण कराते हुए समाज सुधार,राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में किये गये कार्यो को बेमिशाल बताया तथा डा0 अम्बेडकर के बताये मार्ग का अनुषरण करने का परामर्ष रखते हुए उनके जीवन मूल्यों को अपनाने पर बल दिया । तदउपरान्त सिमित संख्या में उपस्थित लोगो ने डॉ0अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन कर अपनी श्रद्धांजति अर्पित की । मौजूदा वक्त में धारा-144 घोषित होने के साथ प्रदेष में चल रही लॉकडाउन प्रक्रिया के मद्देनजर रखते हुए जयंती समारोह की रूपरेखा आयोजन समिति द्वारा संक्षिप्त बनायी गयी थी और सोशल डिस्टेश बनाये रखना समाजहित में आवष्यक है, अतएव यह आयोजन प्रतीकात्मक रूप में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संयोजन वी शिवा प्रसाद, अपर महाप्रबंधक ;मानव संसधानद्ध द्वारा किया गया ।