
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में कोरोना पाँजिटिव व्यक्तियों के पाए जाने के कारण शासन के निर्देशानुसार जनपद के बार्डर को सील किये गए है जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 15.04.2020 को श्री पीयूष श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल, परिक्षेत्र, मीरजापुर व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के साथ थाना बभनी एवं बीजपुर क्षेत्रान्तर्गत सील किए बार्डर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सील करने के संबंध में शासन के आदेशों-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि कस्बों/मौहल्लों व गांव में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराते हुए लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए। जनपद में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अधिकतम सुरक्षा के दृष्टिगत शावर कैप, ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि का लगातार प्रयोग करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी, प्रभारी निरीक्षक बभनी/बीजपुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal