अनपरा सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत डीबुलगंज में मादक पदार्थ के एक शातिर तश्कर को लोझरा के पास से दो किलो आठ सौ ग्राम गाजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में भेजा जेल।थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी मुखबीर की सूचना पर उपनिरीक्षक थाना अनपरा धर्मेंद्र यादव ने घेरा बन्दी कर लोझरा के पास बालेंद्र भारती पुत्र स्वर्गीय राम लोचन निवासी डिबुलगंज गाजा बेचने के फिराक में था तभी पुलिस ने घर दबोचा।जमा तलाशी के दौरान 2 किलो 800 ग्राम नाजायज गाजा बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 42 / 20 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट बनाम में गिरफ्तार कर भेजा जेल।