डीएम ने जीवन ज्योति मसीही अस्पताल राबर्ट्सगंज चिकित्सकीय सुरक्षा  60 किट उपलब्ध करायी।

सोनभद्र।नोवेल कोरोना के संक्रमण को रोकने के निमित्त लागू लॉकडाउन व्यवस्था के दृष्टिगत जीवन ज्योति मसीही अस्पताल राबर्ट्सगंज ने कोरोना से सम्बन्धित ईलाज हेतु चिकित्सकीय सुरक्षा ड्रेस, सेनिटाइजर आदि का उत्कृष्ट 60 अदद किट जिला प्रशासन सोनभद्र यानी जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम को उपलब्ध करायी।

Translate »