उज्ज्वला योजना का लाभ लेने की व्यवस्था तेल विपणन कम्पनियों द्वारा की गयी है:डीएम

सोनभद्र। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान में लॉकडाउन के प्रभावों से जनसामान्य के जीवन को सहज बनाने के लिए अप्रैल, 2020 से जून, 2020 तक मा0 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों (14.02 किग्रा0) के एलपीजी सिलिण्डर निःशुल्क देने का निर्णय लिया गया है। तद्नुसार भारत सरकार द्वारा अप्रैल के लिये रिफिल लागत की पूरी धनराशि अग्रिम रूप से लाभार्थी के खाते में स्थानान्तरित करने की प्रक्रिया चल रही है। उज्जवला योजना का प्रत्येक ग्राहक प्रति माह एक सिलिण्डर प्राप्त करने के लिए हकदार हैं। अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिन बाद ही दूसरी रिफिल के लिये बुकिंग कियाजा सकता है। उल्ेखनीय है कि रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस और पंजीकृत मोबाइल से किया जाना है। रिफिल पावती कैश मेमों सिग्नेचर और ब्लू बुक एण्ट्री के अलावा ओटीपी आधारित आक्षांश-देशान्तर एवं अंडरटेकिंग भी हो सकता है। एलपीजी ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे गैस बुक करने, रिफिल प्राप्त करने या मोबाइल अपडेशन के लिए शोरूम पर या एलपीजी गोदाम पर न जाय। सम्बन्धित गैस एजेंसियों को निर्देशित कर दिया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत अपने हाकरों के माध्यम से मोबाइल नम्बर प्राप्त कर, इस कार्य में वे सम्बन्धित पंचायत के उचित दर विक्रेता की मदद भी ले सकते हैं। इस हेतु सभी आपूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है। सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि घबराये नहीं। यदि आपका मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं है तब भी आपको प्रारूप71 पर बचन पत्र लेकर भी उज्ज्वला योजना का लाभ लेने की व्यवस्था तेल विपणन कम्पनियों द्वारा की गयी है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »