कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल व मई, 2020 में निशुल्क चावल वितरण:डीएम

सोनभद्र। जिलाधिकारी सोनभद्र एस. राजलिंगम ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल व मई, 2020 में सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण कराया जाना है। माह अप्रैल, 2020 में जनपद के कार्यरत सभी उचित दर की दुकानों पर 15 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2020 तक निःशुल्क चावल का दुकानवार नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण कराया जायेगा।उन्होंने जनहित में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि 15 से 26 अप्रैल, 2020 तक जनपद में कार्यरत उचित दर विक्रेताओं द्वारा समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डों पर 01 अप्रैल, 2020 को प्रचलित यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 05किग्रा0 की दर चावल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। यदि कोई उचित दर विक्रेता किसी राशन कार्डधारक को निःशुल्क चावल वितरित करने से इनकार किया जाता है अथवा चावल का मूल्य लिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसकी सूचना खाद्य एवं रसद विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 एवं जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-05444-222384 पर करें, जिससे प्राप्त शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण कराया जा सके। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »