*मौके से मोबाईल व फावड़ा बरामद
कोन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र में रामगढ़ बाजार में रविवार को रात्रि में किसान की हत्या के मामले में कोन थाना निरीक्षक राजेश सिंह ने मृतक कुबेर के छोटे पुत्र पंकज के तहरीर पर तीन आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है बता दे कि आरोपी राजेश्वर पुत्र भदई का लगभग 5 वर्ष पूर्व मृतक से विवाद हुआ था जिस पर गांव में पंचायत कर मामले को रफा दफा हो चुका था लेकिन राजेश्वर के मन मे कुछ और चल रहा था वही आरोपी के खिलाफ पहले में कोन थाने में 2017 में गांव की महिला से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज है आरोपी को गुंडा एक्ट की भी कार्यवाही की जा चुकी है वही शेष आरोपी माखन पुत्र भदई,व लखन राम पुत्र सुगनु उक्त तीनों आरोपी के खिलाफ कोन थाना में 302 व 34ipc की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है