
*जांच में मिली कोटेदार द्वारा भारी अनिमियता जल्द होगी कार्यवाही
चोपन।जनपद सोनभद्र के आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र चोपन में एक नया सरकारी गल्ले की दुकान अर्जुन सोनकर के नाम से आवंटन किया गया।जब से कोटा आवंटन हुवा स्थानीय नगरवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राशन कार्ड में यूनिट से कम कई लोगों को राशन दिया जा रहा,ज्यादातर लाभार्थियों से नियम से पैसा ज्यादा लिया जा रहा है,कई कार्डधारकों का फिंगर लगाने के बाद भी राशन नही दिया गया।कोटेदार द्वारा कई लोगों का राशन कार्ड निरस्त करवा कर नये तमाम अपात्रों को पात्र करवा दिया गया है जिसकी जानकारी नगर पंचायत कार्यालय तक को भी नही है।इस पूरे लापरवाही की वजह से कोविड-19 महामारी की वजह से गरीब जनता काफी परेशान है।साथ ही नगर के सैकड़ो गरीब पात्र लोगों का राशन कार्ड अपात्र कर दिया गया है,तमाम लोगों का यूनिट भी कट गया है जिससे कि इस विकट परिस्थिति में जनता काफी परेशानी से जूझ रही तमाम लोगों का राशन कार्ड न होने की वजह से घरोँ में राशन नही है।स्थानीय जनता के शिकायत को संज्ञान में लेते हुये नगर पंचायत चोपन ने जिलापूर्ति सोनभद्र कार्यालय में संबंधित से इस मामले की जानकारी दी ।जिसके बाद जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देश पर जिसकी जाँच करने चोपन नगर में पूर्ति निरीक्षक अभिषेक कुमार सुमन चोपन पहुचे और मौके पर एक-एक घर जा कर स्थानीय लोगों का बयान दर्ज किया जिसमे तमाम लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया जिसमे कोटेदार के यहा कार्डधारकों से ज्यादा पैसा लेना,अंगूठा लगा कर राशन न देना,यूनिट से कम राशन देना व कोटेदार के यहां एक कर्मचारी द्वारा लोगों से ठीक व्यवहार न करने की भी शिकायत मिली जिसपर पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि यह जाँच जल्द जिलापूर्ति अधिकारी को सौपा जायेगा उसके बाद कोटेदार के खिलाफ अग्रिम नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा।साथ ही नगर के पात्र कटे कार्डधारकों का नया फार्म व यूनिट जुड़वाने वालों का फार्म जमा करवाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal