कटघोरा में कोरोना के 8 नए मामले पर चिंतित सांसद ने ली पूरी जानकारी

0 कलेक्टर से कहा सभी आवश्यक कदम उठाये

कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा विकासखंड में कोरोना पॉजीटिव के 8 नए मामले 24 घंटे के भीतर सामने आने को सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस विषय में पूरी जानकारी कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल से प्राप्त करते हुए हर आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए। सांसद ने यह भी कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर उन्हें तत्काल अवगत कराएं, यथासंभव दिक्कतों को दूर किया जाएगा। सांसद ने कटघोरा सहित कोरबा जिला और संसदीय क्षेत्र के तमाम नागरिकों से अपील की है कि वे लॉक डाउन में अपने घरों से बिल्कुल न निकलें क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण सामुदायिक संपर्क के कारण व्यापक पैमाने पर प्रसारित हो रहा है। हमारी आज की सावधानी और घर पर ही रहने की परंपरा को फिलहाल कायम रखने से इस विश्वव्यापी महामारी से शीघ्र निपटा जा सकता है। सांसद ने इस संकट से निपटने के लिए लगे तमाम जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस जवानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि लॉक डाउन का पालन कराने में किसी तरह की शिथिलता न बरती जाए।

Translate »